रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : 3 वर्ष पूर्व जमीनी विवाद के चलते बच्चो समेत पति पत्नी के साथ धार दार हथियार व लाठी दंड से की मारपीट और खोलती गर्म सब्जी परिवार वालो के आँखो मे डाली गई, शिकायत कर्ता लक्ष्मण चौधरी पिता नन्हे लाल चौधरी ने जानकारी मे बताया कि 17 जून 24 को खेर माई मंदीर सिमरा पटी के पास भंडारे के प्रसाद के बहाने बुलवाकर की गई मारपीट, शिकायत कर्ता द्वारा बताया की बीच बचाव
मे मेरी पत्नी राजाबाई चौधरी बचाने और मेरा बेटा दीपक चौधरी बचाव के आये तो इनके साथ भी लाठी दंड के साथ मारपीट की गई और गरम गरम खोलती सब्जी मेरे पुरे परिवार वालो के आँखो मे डाला और लाठी दंड लोहे की राड से हमला किया गया और जब मेरी पत्नी और मेरा बेटा दीपक अपनी आँखो मे डली गरम सब्जी से तड़प रहे थे तो हमलवारो के जरिये मेरे साथ धार दार चाकू से वार किया गया जिसमे मे काफी जयदा लहूलुहान हो गया और जान से मारने की धमकी दी गई हमलवार हमला कर मौके से फरार हो गए फिर उपस्थित नागरिको की सहायता से बहोरीबांद थाना मे शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन बहोरीबांद थाना प्राभरी द्वारा काउंटर केस बना दिया गया , और शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा मेरे और मेरे परिवार वालो को पुलिस द्वारा अस्पताल भी नही लाया गया हम स्वं से ही 108 के मध्यम से जिला अस्पताल मे उपचार के लिए आये जब पता चला की पुलिस के द्वारा पैसे की लेनदेन कर हामारे उपर भी मामला कायम कर दिया गया है इस बात पर कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय के यहाँ पहुँच शिकायत की गई और एस पी महोदय द्वारा मेरी की गई शिकायत पर बहोरीबांद थाना प्रभारी से फोन मे बात की गई और कार्यवाही करने को बोला गया , लेकिन उसके बाद भी बहोरीबांद थाना पुलिस के द्वारा कार्यवाही नही की गई हमलावर अभी भी है फरार और जान से शिकायत वापस लेने को बोला जा रहा और शिकायत वापस नही लेते तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है।