रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत जलीय संरचनाओं जैसे कुआँ, तालाब, बावड़ी, झील, नदी एवं अन्य जल स्रोतों आदि के संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार, नवीनीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संभाग क्रमांक 6 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के अंतर्गत आने वाले माढ़ोताल तालाब में वृहद स्वच्छता एवं संवर्धन अभियान उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय की उपस्थिति में चलाया गया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के मूल रूप को सार्थक बनाने हेतु स्वयं माढ़ोताल तालाब में स्वच्छता श्रमदान कर तालाब की साफ़ सफाई एवं उसका गहरीकरण किया गया एवं सभी उपस्थित आम जनों को जल के साथ साथ पर्यावरण बचने हेतु प्रोत्साहित किया। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने अपने संदेश में उत्तर मध्य विधानसभा के सभी वार्डो के अंतर्गत आने वाले सभी जल स्रोतों को वर्षापूर्व संरक्षण संवर्धन कर उन्हें जीवित करने का संकल्प लिया एवं इस अभियान में सभी आम जनों से भागीदारी की अपील भी की साथ ही साथ उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की अगर पर्यावरण को हम नहीं बचा पाए तो हमें स्वयं के जीवन की भी कल्पना नहीं करनी चाहिए इसीलिए पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसे हमें हर हाल में निभाना ही होगा।
कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमति रजनी कैलाश साहू, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश अग्रवाल, श्रीमति मोनिका राजपूत, श्रीराम शुक्ला, अतुल जैन दानी, पुष्पराज पाण्डेय, श्रीमति रेनू कोरी, श्रीमति मधुबाला राजपूत,
श्रीमति वर्षा सेन, राघवेन्द्र यादव, रंजीत सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त श्रीमति रचियेता अवस्थी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर, स्वास्थ्य निरीक्षक उमाकांत शर्मा, विमल नामदेव आदि उपस्थित रहे ।