रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र — पितपुर ग्राम सभा में 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जन जागरूकता अभियान निकालकर लोगों को जागरूक किया गया
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर रैली निकाल कर ग्राम सभामें लोगों को जागरूक किया गया
जिसमें ग्राम प्रधान के अध्यक्षता यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने त्रिलोकी बिन्द बताया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बाल श्रम करना गैर कानूनी बाल श्रम नहीं करना चाहिए बच्चों को शिक्षा को प्रभावित करता है बच्चों को पहले स्कूल भेज कर शिक्षार्थ करें
कहां किया जागरूक ग्राम सभा में पूरे गांव मे निकला गया
ग्राम प्रधान शिव कुमारी योगेंद्र सुरेश बिंद्र सुलोचन विन्द बच्चा हि बनवासी रामभरोस बनवासी चंदन बनवासी राजेंद्र बनवासी रोपण बिन्द लालचंद मिस्त्री राजेंद्र बिन्द रामदुलारी बनवासी श्याम दुलारी बनवासी मुन्नी देवी मालती देवी इत्यादि में कोई उपस्थित रहे