रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : युवा पीढी को जागरूक करने के उदेश्य पर संस्कृत पाठशाला के विधार्थीयो व अध्यापको ने निकली रैली, संस्कृत पाठशाला के अध्यापक समेत बच्चो ने नई बस्ती से पदयात्रा जागरूकता रैली संस्कृत भाषा मे गायन पाठ करते हुए किया प्रचार प्रसार ,कटनी शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए,इस पद यात्रा रैली कार्यक्रम आयोजक द्वारा बताया गया की आज दिनांक 07 जून 24 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे नई बस्ती से लेकर शहर के मुख्य चौराहे जैसे की नई बस्ती गर्ग चौराहा, सुभाष चौक, दक्षिण मुखिहनुमान मन्दिर कमानिया गेट, मुख्य रेलवे स्टेशन , बरही रोड से होते हुए वापस नई बस्ती मे रैली का समापांन किया जायेगा,
इस यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है की आज की युवा पीढी संस्कृत भाषा को भूलती जा रही है हामारे संस्कृत भाषा के महत्व के बारे मे संस्कृत पाठ शाला के विध्यर्थियो व अध्यापक द्वारा गायन पाठ करते हुए, संस्कृत भाषा का प्रचारप्रसार पद यात्रा के मध्यम से संस्कृत भाषा मै गायन पाठ करते हुए यह यात्रा निकली जा रही है।