पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तालग्राम पारुल चौधरी द्वारा मु0अ0सं0 175/024 धारा 153A/500 भादवि0 व 67 IT ACT. से सम्बन्धित वांछित अभि0 तालिब अंसारी पुत्र राजू उर्फ ताहिर हुसैन निवासी मो0 गाँधी नगर कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 06/06/2024 को वादी हरनाथ सिंह राजपूत पुत्र परशुराम निवासी गदनापुर लोधी थाना तालग्राम जनपद कन्नौज द्वारा लिखित तहरीर अभि0 तालिब अंसारी पुत्र राजू उर्फ ताहिर हुसैन निवासी मो0 गाँधी नगर कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा सोशल मीडिया पर माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 की फोटो को एडिट करके मा0 पूर्व मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव जी उ0प्र0 व सांसद जनपद कन्नौज , के पैरों की तरफ आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। व आम जनमानस की भावनाओं को आहत पहुंचाने के सम्बन्ध में दी गयी । जिसके आधार पर थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0 175/024 धारा 153A/500 भादवि0 व 67 IT ACT. बनाम तालिब अंसारी पुत्र राजू उर्फ ताहिर हुसैन निवासी मो0 गाँधी नगर कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज पंजीकृत किया गया । जिसमें थाना तालग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 07/06/2024 को मुखविर खास की सूचना पर तेराजाकेट रोड मायापुर्वा मोड़ प्रतीक्षालय के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. तालिब अंसारी पुत्र राजू उर्फ ताहिर हुसैन निवासी मो0 गाँधी नगर कस्बा व थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-*
1. SO पारुल चौधरी
2. का0 714 अनूप दत्त
3. का0 356 गौतम कुमार