पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के पालन एसडीओपी टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना रहटगांव पुलिस द्वारा मालयान में सवारी बैठाकर परिवहन करने वाली तीन पिकअप क्रमांक एमपी. 09 GG 3274, एमपी 41 GA1366,एमपी 04 GA 3201 पर कार्यवाही की गई उक्त पिकअपो में सवारी बैठाकर यात्रा करते पाए जाने पर
पिकअप को थाना लाया गया एवं पिकअप में बैठी सवारीयों को अन्य सवारी वाहनों से रवाना किया गया । पिकअपो के चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध एमव्ही एक्ट मे इस्तगांसा तैयार कर कल दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किए जाते हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट