रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 04 जून 2024 को मतगणना के लिए नियत स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर का निरीक्षण प्रेक्षक श्री केपी मोहन राज तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री हर्षवर्धन मुवेल, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
मतगणना स्थल पर प्रेक्षक ने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए गणना कक्षों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं निरीक्षण, डाक मतपत्रों की गणना के लिए बनाए गए कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने गणना अभिकर्ताओं के लिए बनाए गए रास्तों एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।