कन्नौज। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष ने शांति कमेटी की बैठक की। इंदरगढ़ क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों व नेताओं को बुलाकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसमें लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की किसी प्रकार की संभ्रांति लोगों में ना फैलाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखें । विजय जुलूस ना निकले। किसी के साथ अवादाता या टीका टिप्पणी जो कि किसी को गलत लगे ना करें। चुनाव आता जाता रहता है । आप लोग अपने क्षेत्र में प्रेम पूर्वक सौहार्द बना कर रखें और शांतिपूर्ण ढंग से रहे।