रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में हरिश्चन्द्र मिश्र के दरवाजे चढ़कर बृहस्पति को दबंगो ने वगैर किसी मतलब के जबरन मारपीट व झगड़ा पर उतारू हो गये और देखते ही देखते सैंकड़ों की भीड़ जुट गई और दबंगों मकान के कैम्पस में घुसकर मारपीट करने लगे जिससे पिड़ित अपने आपको बचाते हुए 112नं0 पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुचती कि दबंग फरार हो चुके थे। वही भुक्तभोगी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखित सूचना दे दी है। घटना को लेकर पूरे परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है पीड़िता ने लिखित अप्लिकेशन देकर प्रशासन से गुहार लगाई