रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : माधव नगर थाना पुलिस की वाहन चेकिंग कार्यवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव मगर थाना क्षेत्र शांति नगर के पास ओवर लोड लोडर वाहन व दोपहिया वाहनो की सघन जाँच कार्यवाही की जा रही है, जिसमे थाना प्राभारी अनूप सिंह के निर्देश अनुसार जो वाहन चालक बिना दस्तावेज व नियमो का उलघ्न करते हुए वाहन चला रहे उन पर प्रशासनिक तौर पर चलानी कार्यवाही की जा रही है।