रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पालिक निगम कटनी के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को मकान निर्माण हेतु अनुदान राशि प्रथम किस्त राशि एक लाख, इसके उपरांत लिंटिल स्तर तक निर्माण किए जाने पर द्वितीय किश्त में पुनः रुपए एक लाख प्रदान की गई है, इस प्रकार विभिन्न हितग्राहियों को कुल भवन निर्माण की राशि दो लाख प्रदान की जा चुकी है। योजना के दिशा निर्देशानुसार जिन हितग्राहियों के द्वारा भवन निर्माण निर्धारित मापदंड अनुसार पूर्ण नहीं किये जाने पर, कई बार निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु सूचित किया गया है जिसके उपरांत भी शहर के 690 हितग्राहियों के द्वारा राशि प्राप्त होने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए जाने के फलस्वरूप ऐसे समस्त हितग्राहियों को निगम द्वारा सार्वजनिक रूप से सूचित किया गया है कि योजना के अंतर्गत प्रदान की गई राशि से तीन दिवस के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कर नगर निगम कटनी में जानकारी प्रदाय करें, कार्य शुरू नहीं किए जाने पर शासकीय राशि का दुरुपयोग माना जाकर सर्वसंबंधितों के विरुद्ध योजना के दिशा- निर्देशानुसार एफ.आई.आर दर्ज कराए जाने, प्रदाय की गई राशि की ब्याज सहित वसूली एवम चल अचल संपत्ति की कुर्की करने की कार्यवाही हेतु सचेत किया गया है।