MPNEWSCAST एस ए एफ आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के एक प्रधान रक्षक एक आरक्षक की जहरीली शराब पीने से प्रथक प्रथक दो अलग अलग निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई है ऐसे बटालियन के अधिकारी और पुलिस मामले की जांच करने में जुटे हैं मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धनीराम ऊईके प्रधान आरक्षक और प्रेमलाल काकोडीया आरक्षक के रूप में बताया जा रहा है
दोनों आरक्षक मंडला जिले के निवासी थे जो अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में निवास करते थे दोनो ने मिलकर कल रात को केन बीयर पी थी एक का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण रात्रि में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि दूसरे आरक्षक को आज सुबह एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों की ही इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की असमय मृत्यु पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। डॉक्टरों की एक टीम दोनों का पोस्टमार्टम करेगी, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण सामने आएगा। घटना से क्षेत्र में गम का माहौल है
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*