मनीष गौतम 9993205230
दमोह जिले में लुटेरी दुल्हन गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है 5 दिन में दुल्हन ने दो शादी रचाई और सोने के गहने लेकर फरार हो गई दरअसल हटा के एक युवक ने थाने में शिकायत की थी
मामले की जाँच पर पाया गया कि उक्त युवक ने दिनाँक 20 मई को लुटेरी दुल्हन बकरी जिला सतना निवासी ने बांदकपुर से शादी कर ली थी। जो शादी के ऐवज में 1,50,000 रूपये लिये थे। जो शादी करके उक्त महिला रात्रि मे घर से भागने हेतु उक्त महिला अपने भाई की झूठी ऐक्सीडेंट की घटना की कहानी गढ़ी और अकेली जाने की फिराक में थी तब उक्त परिवार को महिला के आचरण पर संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी उक्त महिला के आधार कार्ड की
सत्यता की जाँच की गयी तो उस आधार कार्ड के नाम का कोई व्यक्ति नही होना पाया गया। जो उक्त महिला से पूछताछ पर उसके साथ गिरोह में शामिल सचिन तिवारी, मोहित सोनी और रम्मू लोधी का नाम सामने आये है जिनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और पुलिस की जांच आगे बढ़ती है और
मामले की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त महिला अपने गिरोह के सहयोग से पैसों के ऐवज मे ऐसे व्यक्तियो से शादी करती है