रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : बत्ती गुल होने के कारण नही हो पा रही रजिस्ट्री, उमस भरी भीषण गर्मी में रजिस्ट्री कार्यालय में लोगो की हालत खराब, पानी की भी नही कोई सुविधा, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी कलेक्ट्रेट कार्यलय स्थित रजिस्ट्री कार्यलय में बिजली गुल होने से गर्मी में लोग हो रहे परेशान यह पर ग्रामीण अंचलों से आये रजिस्ट्री के लिय कई मर्तबा चक्कर काटना पड़ता है और यह पर आए रजिस्ट्री के लिये मनोज तिवारी के द्वारा बताया गया कि
आज दो दिनांक 15 मई की सुबह से ही हर आधे आधे घंटे में बत्ती गुल हो रही है रही जिस कारण एक तो मौसम के बदलाव के कारण अचानक बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगो के हालबेहाल है और न ही कार्यलय में कोई पानी की सुविधा है और अगर बिजली चालू रहती है तो सर्वर प्रॉब्लम के कारण रजिस्ट्री नही हो पाती और अधिक जानकारी में यह भी बताया गया है कि बीते दिन 14 मई को बत्ती गुल होने और सर्वर प्रॉब्लम की वजह से एक भी रजिस्ट्री नही हो पाई।