रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: कटनी जिले के वरिष्ठ एवंम प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवंम समाज सेवी श्री एड. संजय चर्तुवेदी जी का सेंट्रल पब्लिक नोटरी पद पर चयन किया गया हम आपको बता दे एड. संजय चतुर्वेदी जी समाज सेवी भी है ये छोटे बड़े सभी चाहे वे धार्मिक कार्य हो या समाज सेवी कार्य ये बड़ चड़ की हिस्सा लेते है,सेन्ट्रल पब्लिक नोटरी पद पर चयन होने के बाद परिवार एवंम मित्रगण सभी ने इनको बधाईयां दी। एवं पुस्प गुछ से किया स्वागत ।