प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जेपीवी डीएवी विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा।
कक्षा 12वीं में 88 एवं कक्षा दसवीं में 152 बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था।
परीक्षा परिणाम 100% रहा।
कक्षा दसवीं में विज्ञान एवं संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक तथा कक्षा 12वीं में आईपी, इतिहास, फाइन आर्ट्स में 100 में से 100 अंक पाकर बच्चों ने कीर्तिमान रचा।
कक्षा 12वीं में सूर्यांश
नामदेव 96.6% अनुष्का जैन 96.4% दर्श जैन 95.4% अर्पिता शर्मा 94. 02 % देव जलोना 92.6% चिराग अग्रवाल 91.8% हर्ष जैन 91.4% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। सात बच्चों ने 90% से अधिक एवं 13 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये ।
इसी तरह कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम शानदार रहे। जिसमें 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 31 रही।
80% से अधिक अंक 48 बच्चों ने प्राप्त किये ।
दक्ष जैन 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे।
प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों एवं बच्चों के लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।