खुले बोरवेलों की करें मॉनीटरिंग*
समीक्षा बैठक के दौरान घंघरी कला हाई स्कूल के सामने खुले बोर की शिकायत के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर पी.एच.ई विभाग द्वारा बताया गया कि बोर की कैपिंग का कार्य पूर्व में करा दिया गया था। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कैपिंग तोड दी गई है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा खुले बोरों की पुनः जांच कराने तथा इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।