कटनी (30 अप्रैल) – झिंझरी स्थित कांजी हाउस में मवेशियों की देखरेख करने वाले कर्मचारी के नदारद रहनें तथा गौशाला में भूसा एवं पानी की व्यवस्था नहीं होनें के मामले को त्वरित संज्ञान मंे लेकर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह को गौशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देश पर कांजी हाउस का निरीक्षण के दौरान कांजी हाउस में 17 नग बैल एवं 1 नग गाय मिले, जिनके भोजन की व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं पीने हेतु पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था पाई गई।