पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
*संक्षिप्त विवरण:-*
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 30.04.2024 को थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय गढिया बलिदादपुर से ग्राम गढिया बलिदादपुर जाने वाले मार्ग के पास थाना क्षेत्र गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से एक नफर अभियुक्त हिश्ट्रीशीटर रादेश उर्फ राधेश उर्फ राजेश उर्फ राधे पुत्र खुशीराम कहार उम्र करीब 58 वर्ष नि0 ग्राम गढिया बलिदादपुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज HS नं0 138A को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अददअवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 276/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया जेल ।
*नाम पता अभियुक्त –*
1.रादेश उर्फ राधेश उर्फ राजेश उर्फ राधे पुत्र खुशीराम कहार उम्र करीब 58 वर्ष नि0 ग्राम गढिया बलिदादपुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज HS नं0 138A ।
*बरामदगी का विवरण –*
01.अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी टीमः-*
1.उ0नि0 नीरज कुमार शर्मा
2.हे0का0 92 अक्षय कुमार
3.का0 651 अनिल कुमार
कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।