कटनी ( 24 अप्रैल ) – जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं लोक परिशांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद ने जिले के पांच आदतन अपराधियों के विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बाउंड ओवर की कार्यवाही करते हुए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है।
किशन, प्रदीप एवं प्रहलाद को एक वर्ष तक प्रतिमाह दो दिवस देनी होगी हाजिरी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी आदेश के तहत जिन तीन अपराधियों पर बाउंड ओवर की कार्यवाही की है। उनमें थाना विजयराघवगढ़ कैथा टोला वार्ड नंबर 1 निवासी किशन उर्फ कृष्णा कुम्हार पिता दुखिया कुम्हार उम्र 35 वर्ष एवं थाना बडवारा ग्राम मझगवां निवासी प्रदीप चौधरी पिता विशेषर चौधरी उम्र 45 वर्ष के साथ ही थाना एन.के.जे वंशकार मोहल्ला महाकौशलपुरम निवासी प्रहलाद वंशकार पिता स्वर्गीय शंकर वंशकार उर्म्र 40 वर्ष शामिल है।
इन तीनों अपराधियों को विगत कई वर्षाे से आपराधिक गतिविधयों में संलग्न रहने तथा इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के बाद भी इनकी आपराधिक गतिविधियों मंे अंकुश न लगने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इन तीनों पर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही करते हुए एक वर्ष तक प्रतिमाह दो दिवस संबंधित थानों में हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
उजागर एवं नितेश को 6 माह तक हर माह दो दिन थाने में हाजिरी देने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद द्वारा दो आदतन अपराधियों पर भी बाउंड ओवर की कार्यवाही की जाकर 6 माह की अवधि के लिए प्रतिमाह दो दिवस संबंधित थानों में हाजिरी देने के निर्देश दिए है। इन अपराधियों मंे थाना कुठला बडखेरा चौकी निवासी उजागर सिंह उर्फ बड़े ठाकुर पिता कोमल सिंह ठाकुर उम्र 39 साल सहित थाना ढीमरखेड़ा ग्राम सनकुई निवासी नितेश कोल पिता माखन लाल कोल उम्र 27 वर्ष शामिल है।