रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: सत्यम मैरिज गार्डन के पास शादी समारोह का चल रहा कार्यक्रम अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग की वजह से लगा रहा लम्बा जाम, फसी रही एंबुलेंस , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के चांडक चोक
से लेकर बस स्टेंड की और जाने वाले मार्ग व कैलवारा मोड़ में लगा लंबा जाम काफी देर फसी रही एम्बुलेंस , एंबुलेंस चालक द्वारा बताया गया की कैलवारा मोड़ के पास सत्यम मैरिज गार्डन के पास शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था और वहा पर अव्यवस्थित वाहन खड़ी हुई थी जिस कारण काफी लम्बा जाम लगा रहा और शाहनगर से यह अपने एंबुलेंस में मरीज को लेकर आ रहे थे और जाम में लगभग 1 घंटे से फेस रहे।