कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के सफल संपादन एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले भर मे रोजाना स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के घर- घर पहुंचकर पीले चावल देकर शुक्रवार 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने का बुलौआ दिया गया।