संवाददाता -महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ शहर के शक्तिकेन्द्र प्रभारी एवं बूथ प्रभारियों की बैठक क्लस्टर प्रभारी एवं भाजपा पूर्वमंत्री राजेश मूणत ने आज होटल स्वागतम में जिला भाजपा के उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्रसिंग बन्नोआना, सहकारी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी,शहर भाजपा के अध्यक्ष अमित जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्रभाई पटेल, हरविंदर सिंग मंगे,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रदीप बाघ, कुलवंतसिंग कक्कड़,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण साहू , महामंत्री राकेश अग्रवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सविता दरगड़,मधुसूदन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, समस्त पार्षद, एवं बुथप्रभारीयों ने अपनी उपस्थिति में बैठक ली ।श्री मूणत ने सभी बुथप्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों से आग्रह किया की बचे हुये समय को पूर्णकालिन् समय देकर अपने अपने बूथों में लाभार्थियों एवं आम मतदाताओं के साथ निरंतर संपर्क बनाय रखें एवं अधिकाधिक मतदान कराकर लोकसभा प्रत्यासी संतोष पांडे को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये जुट जाएं, उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि मोंटी भाटिया,जसमीत बन्नोआना, पप्पू नामदेव, सुषमा कोठारी, ज्योति बड़वाईक, मीना यादव, द्वारका शर्मा, डॉ पन्नालाल बाफना, सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे, मंडल अध्यक्ष अमित जैन के माध्यम से डॉ हीरेन्द्र साहू ने मूणत जी के समक्ष भाजपा प्रवेश की सहमति प्रदान की जिसे मूणत जी ने भाजपा का गमछा पहना कर भाजपा प्रवेश कराया जिसका सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।