सिलौंडी में मुख्य बाजार के बरगद के नीचे श्री कुटी वाले हनुमानजी के पुराने मंदिर जीर्णोद्धार कर उसी स्थल पर एक नवीन मंदिर बनाया गया । एवँ हनुमानजी जयंती के शुभ अवसर पर नवीन मंदिर में श्री हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी । 23 अप्रैल 2023 को सुबह 8 बजे से पूजन और प्रतिष्ठा ,दोपहर 12 बजे से भंडारा एवँ रात में 8 बजे से सुंदर कांड एवं महाआरती होगी । कार्यक्रम में सभी भक्तों के शामिल होने की अपील की गयीं ।