जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने मतदाता के घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद की मौजूदगी में सोमवार को कटनी नगर के राम मनोहर लोहिया वार्ड नदीपार निवासी 86 वर्षीय मतदाता श्री बद्री पिता लक्ष्मण ने होम वोटिंग किया। कलेक्टर ने यहां मतदान दल के साथ वरिष्ठ मतदाता बद्री के निवास पहुंचकर मतदान के प्रति उनके जोश, जज्बे ,उमंग और उत्साह की सराहना की। वरिष्ठ मतदाता श्री बद्री प्रसाद ने मतदान के बाद कहा कि सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है, मतदान कर मैंने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर दिया है ,अब आप सभी भी मतदान अवश्य करें।
सोमवार को कटनी के राम मानोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 5 मतदान केन्द्र क्रमांक 81 सेक्रेड हार्ट स्कूल निवासी 86 वर्षीय मतदाता श्री बद्री पिता लक्ष्मण प्रसाद घर पर ही मतदान कर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा उम्रजनित अस्वस्थता की वजह से मतदान केंद्र तक पहुंचने में बहुत दिक्कत होती। होम वोटिंग सुविधा का प्रावधान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे ऐसे मतदाता जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान नहीं कर पाते थे, वह भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता, जो मतदान केन्द्र पर पहुंचने में अक्षम है, उन्हे घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।