जेपीवी डीएवी विद्यालय में के .जी. के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित हुई ।
ज्ञात हो कि कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चे आधारभूत शिक्षा पूर्ण करने के बाद औपचारिक प्रारंभिक शिक्षा में प्रवेश करते हैं, इस अवसर को प्रतिवर्ष विद्यालय में ग्रेजुएशन सेरेमनी के रूप में मनाया जाता है ।
इस वर्ष भी यह समारोह
विधिवत आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय चेयर पर्सन श्रीमती प्रभांशु चमडिया की गरिमा में उपस्थिति रही ।
प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प कुछ भेंट करके किया एवं अतिथियों को ग्रेजुएशन सेरेमनी गाउन पहनाईं ।
दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ हुआ।
कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर ग्रैजुएट्स का स्वागत किया।
यूकेजी के नन्हे मुन्नों ने भजन एवं मानस की चौपाइयों का मधुर गायन किया एवं यूकेजी के बच्चों ने ही समूह नृत्य बम बम भोले …..की सुंदर प्रस्तुति दी ।
कक्षा पहली की छात्रा वेदिका सोनी ने मधुर संभाषण से सभी का मन मोह लिया।
प्राचार्य श्री सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में नन्हे मुन्ने छात्रों को ग्रेजुएशन सेरेमनी की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की ।
एलकेजी के बच्चों ने ग्रुप पार्टी डांस पर कुशलता से नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर अभिभावकों की तालियों से समूचा विद्यालय प्रांगण गूंजायमान हो गया।
इस अवसर पर अभिभावकों को भी अपने विचार साझा करने हेतु मंच प्रदान किया गया।
जिसमें उन्होंने विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रस्तुतियों की भावभीनी प्रशंसा की एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यंत उपयोगी बताया बच्चों के मंगल में उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्ति की। तत्पश्चात मेडल वितरित किए गए।
इस अवसर पर केक काटकर एवं मिष्ठान वितरित कर उत्साह व्यक्त किया गया ।
आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति गौर ने किया। मंच संचालन श्रीमती जिलपा अब्राहम ने किया।
फोटो सेशन एवं शांति पाठ पश्चात समारोह संपन्न हुआ।