कटनी। नगर पालिक निगम सीमांतर्गत विभिन्न वार्डो में सामुदायिक भवन निर्मित है सामुदायिक भवनों में निर्धारित किराया जमा कराया जाकर वार्ड के नागरिकों को कार्यक्रम हेतु आरक्षित किया जाता है।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने एवं निर्वाचन के दौरान सामुदायिक भवनों में पुलिस बल एवं अन्य कार्य हेतु भवनों की आवश्यकता को देखते हुये नगर पालिक निगम कटनी के विभिन्न वार्डो में निर्मित नगर निगम स्वामित्व के सभी सामुदायिक भवनों एवं अन्य भवनों को 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।