*विशाल गदा पदयात्रा 21/04/2024 हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में*
*रूद्रात्मक हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में*
*विशेष सहयोगी टीम युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश*
विशाल गदा एवं पद यात्रा विगत 21 वर्षों से जारी है इस वर्ष गदा यात्रा में हमारी विशेष सहयोगी टीम युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे प्रदेश उपाध्यक्ष अमन डेहरिया प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला एवं उनकी टीम द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है संकट मोचन हनुमान मंदिर नरसिंहपुर रोड स्थित मंदिर से निकल जाएगी रुद्रआत्मक हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष गोलू वर्मा संयोजक अखिल सूर्यवंशी विशेष सहयोगी पंकज पप्पू एवं सहयोगी टीम विशेष आकर्षण झांकी के द्वारा गदा यात्रा 21 अप्रैल को निकाली जाएगी शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई जामसावली मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी सभी धर्म प्रेमी आमजन से निवेदन है कि इस यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*