कटनी।नगर पालिक आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नगर निगम सीमा में की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने विशेष बैठक आयोजित कर अधिकारियों को निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने आज 29 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 में नगर निगम सीमांतर्गत 198 मतदान केन्द्रों की बूथ वाइज व्यवस्थाओं की सघन जानकारी लेते हुये नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान आयुक्त ने सभी जोन के नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जावे की आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रों में जो भी व्यवस्थायें पूर्ण नहीं है, उन सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूर्ण किया जाए साथ ही सभी मतदान केन्द्रों में महिला एवं पुरुष शौचालय पेयजल टोटियां प्रकाश कूलर एवं पंखा ट्यूब लाइट प्रवेश निकास द्वार रेम्प खिड़की दरवाजे पुताई लेखन मरम्मत कार्य आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री सुनील सिंह आदेश जैन उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय जेपी बघेल पवन श्रीवास्तव मृदुल श्रीवास्तव शैलेन्द्र प्यासी विक्रांत ब्राम्हण एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।