कटनी (28 मार्च)- आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले भर में विविध प्रकार की मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने हर मतदाता को वोट करना आवश्यक है। इसका संदेश देने के लिए विकासखंड ढीमरखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और पिंक रैली निकाल कर मतदान किए जाने का संदेश दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके ने जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी की मौजूदगी में रैली को मतदाता शपथ दिलाई। जिलेभर में नुक्कड़ नाटक, रंगोली, दीवार लेखन के द्वारा भी मतदाता जागरूकता की गतिविधियों की गई।