पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग दर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयन्ती प्रसाद गंगवार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली तिर्वा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 118/2024 धारा 147,148,149,307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित तीन नफर अभियुक्त 1. विकाश उर्फ गोपाल उर्फ गोलू पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी ग्राम हरचन्दापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष, 2. अभिनेष राजपूत पुत्र अजय निवासी ग्राम चन्दौली थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष व प्रकाश में आया अभियुक्त 3. नीरज वर्मा पुत्र सर्वेश वर्मा निवासी ग्राम डडियन थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 23 वर्ष को खैरनगर रोड से कटरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अन्दर गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक खोखा कारतूस नाल में फँसा हुआ व 03 अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त विकाश उर्फ गोपाल उर्फ गोलू पुत्र विजेन्द्र यादव के कब्जे से बरामद हुआ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 प्रदीप कुमार
2. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार
3. हे0कां0 123 रमेश कुमार
4. का0 632 दुष्यन्त शर्मा
5. कां0 406 अताउल्ला
*नाम पता अभियुक्त-*
1. विकाश उर्फ गोपाल उर्फ गोलू पुत्र विजेन्द्र यादव निवासी ग्राम हरचन्दापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष,
2. अभिनेष राजपूत पुत्र अजय निवासी ग्राम चन्दौली थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष
3. नीरज वर्मा पुत्र सर्वेश वर्मा निवासी ग्राम डडियन थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 23 वर्ष ।