अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में बरही पुलिस को होली त्यौहार में कानून व्यवस्था सख्त बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया जो थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव के व्दारा पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जो दिनांक 25/03/2024 को मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानो से
1. ग्राम पथरहटा में आरोपी यश वर्मन पिता संजू वर्मन उम्र 20 साल निवासी मंगलनगर थाना रंगनाथ कटनी जिला कटनी के कब्जे से 7 पेटी कार्टून जिसमें 04 पेटी में 200 पाव अंग्रेजी शराब गोवा , 02 पेटी में 100 पाव लाल देशी शराब , 01 पेटी में 50 पाव प्लेन शराब कुल 350 पाव शराब कुल कीमत 45000 रुपये की शराब के संबंध में वैध कागजात पेश न करने पर उक्त शराब मौके से जप्त कर आरोपी के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है ।
2. इसी प्रकार ग्राम बम्हौरी में गनपत जायसवाल पिता रामदुलारे जायसवाल उम्र 44 साल निवासी बम्हौरी के कब्जे से 21 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमत 2100 रुपये एवं मैहर रोड बस स्टैण्ड बरही अंकित असाटी पिता कमलेश असाटी निवासी लोढा जिला उमरिया के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमत 3000 रुपये की जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया गया है ।
इस प्रकार अवैध शराब 401 पाव देशी एवं अग्रेजी शराब कुल 72 लीटर कीमत करीब 50100 रुपये की कार्यवाही की गयी है ।
3. इसी प्रकार अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरुध्द कुल 05 व्यक्तियो के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है पूर्व में भी सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले 19 व्यक्तियो के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाकर मामला माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
4. इसी प्रकार अपराध कर माननीय न्यायालय व्दारा जारी स्थाई वारंटी 01 एवं गिरफ्तारी वारंट 02 एवं धारा 151 जा.फौ. के तहत 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
*इनकी रही भूमिका*-
थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव उप निरी. के.के. पटैल चौकी प्रभारी खितौली , उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर , स.उ.निरी. दिनेश गौतम , स.उ.निरी. रामसखा वर्मा , स.उ.निरी. महेश सिंह , प्र.आर. अजय पाठक , प्र.आर. व्यास प्रसाद गुप्ता , प्र.आर. उदयपाल सिंह , आर. विवेक श्रीवास्तव , आर. जगत सिंह , आर. सुनील मरकाम , आर. अवधेश प्रताप सिंह , आर. ब्रजलाल , आर. संजय पांडे आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
*सुरेश सेन की खास रिपोर्ट*