रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: माधव नगर केम्प मे बाबा जी ने अपने भक्तो के साथ मनाई होली, सिंधी सामाज मे उत्सव का मोहाल, कटनी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की माधव नगर केम्प मे बाबा जी अपने भक्तो के साथ मनाई होली , सभी भक्त आपने
बाबाजी का नीचे उतरने का कर रहे इंतजार भक्तो के मन मै है आस की बाबा जी उनके पास आकर अपने हाथो से भक्तो के गालो मे रंग गुलाल लगाकर होली मनाएंगे तब जाकर यह होली पर्व सम्पन्न होगी , लेकिन उनके सामने बाबाजी स्वम माधव नगर केम्प स्थित करीन लाइन मे बाबा जी अपने भक्तो के पास जाकर जाकर पानी की बौछारे उड़ाई और भक्त के मन मे खुश और जमकर मनाई होली।