पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन थाना प्रभारी माधवनगर के निर्देशन में चौकी प्रभारी झिंझरी व उनकी टीम द्वारा लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार के मध्य नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया जा रहा है जिसमें कार्यवाही के दौरान मुखबिर सूचना पर चौकी झिंझरी क्षेत्र अंतर्गत पडुवा ग्राम के पास आरोपी कमलेश नरगडिया पिता कल्लू नरगडिया उम्र 35 साल निवासी करहिया जिला कटनी के कब्जे से चार प्लास्टिक के कुप्पो में हाथ भट्टी की महुआ से बनी 60 लीटर शराब को भरकर बेंचने की फिराक में रखे हुए पकड़ा गया जो कीमती 24000 /- रुपए जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
जिसमें अहम भूमिका चौकी प्रभारी झिंझरी उनि महेन्द्र जायसवाल ,प्र.आर. पंकज त्रिपाठी , आर. सुरेश ,नीरज, जज की रही।