पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा आगामी लोकसभा
चुनाव शांति पूर्वक कराने एवं आदर्श आचरण संहिता का समुचित पालन कराने
तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के
दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में एसडीओपी
स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.03.24 को
बहोरीबंद पुलिस को दौराने होली सुरक्षा डियुटी मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम
कुंआ में नाग मंदिर के पास में एक व्यक्ति अपनी दुकान की शटर के पास काफी
मात्रा में शराब की पेटिया रखकर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक में
तुरंत दबिश दी गई तो ग्राम कुंआ नाग मंदिर के पास थाना बहोरीबंद का
निगरानी / गुण्डा बदमाश अमोद उर्फ बालो पिता रविशंकर उर्फ गुल्लू नायक उम्र
30 साल निवासी कुंआ अपने घर के सामने शटर के पास 06 कार्टूनो में देशी
प्लेन शराब रखे मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा घेराबंदी कर पकडकर
पूछने पर अपना नाम अमोद उर्फ बालो पिता रविशंकर उर्फ गुल्लू नायक उम्र 30
वर्ष निवासी कुंआ का बताया कार्टून खुलवाकर देखने पर पूरे 06 कार्टूनो में
50-50 पाव देशी मदिरा प्लेन के 180 एमएल वाले कुल 300 पाव (54
लीटर) देशी मदिर प्लेन कीमती 30000 रूपये की रखे मिला जो शराब
रखने व परिवाहन करने के कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया आरोपी का
कृत्य अपराध धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी
अमोद उर्फ बालो नायक से 54 लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 30000 रूपये की
जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर
माननीय न्यायालय कटनी के आदेश से जेल भेजा गया ।