पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव के मध्येनजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया जा रहा है जिसमें कार्यवाही के दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम उत्तमपुर टिकरी भाटिया टोला के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें 1.अभिषेक बर्मन पिता कोदूलाल बर्मन उम्र 36 वर्ष निवासी नई बस्ती कटनी 2.राहुल सिंह पिता विनोद सिंह उम्र 33 साल निवासी चांडक चौक कटनी 3.गोविंद पिता रामचंद्र गुप्ता उम्र 48 साल निवासी शिवनगर कटनी 4.शहंशाह पिता अब्दुल रहमान सुलेमानी उम्र 29 साल निवासी अहमदनगर कटनी5. लक्ष्मण पिता विसरता कोल उम्र 45 साल निवासी पौड़ी थाना सिहोरा जिला जबलपुर 6.ओम प्रकाश पिता माखनलाल साहू उम्र 47 साल निवासी पौड़ी थाना सिहोरा जिला जबलपुर 7.विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह उम्र 23 साल निवासी जेलघाट के सामने मंडला थाना कोतवाली जिला मंडला से 4800 रू नगदी 52 ताश के पत्ते मौके पर एक कार क्रमांक एमपी 21CA 9741 फोर्ड कंपनी की फिगो टाइटेनियम कीमती करीब 5 लाख रु की जप्त की गई आरोपीगणो पर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।
कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया , प्र.आर. अंजनी मिश्रा , आर.सोने सिंह , बृजेश सिंह, सौरव पटेल, युसूफ शेख, मनीष पटेल, राजा साहू की रही ।