रबी उपार्जन केन्द्र संचालन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत द्वारा 53 पात्र स्वसहायता समूह के प्रस्ताव प्रस्तुत किये हैं. उक्त स्वसहायता समूह की पात्रता के संबंध में आपत्ति ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जबलपुर को दिनांक 22.03.2024 को सांय 5.00 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है. एक से अधिक पात्र समूह होने की स्थिति उपार्जन केन्द्र संचालन हेतु स्व सहायता समूह का चयन लाटरी पद्धति से किया जायेगा.