कटनी – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में ईव्हीएम की बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ ।
रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे ।
रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी के इंचार्ज ऑफिसर प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर ईएमएस 2.0 से संपन्न कराई । पहले चरण के रेण्डमाइजेशन में ईव्हीएम की कंट्रोल और बैलट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये ।
पहले चरण के रेण्डमाइजेशन के बाद इन मशीनों को अब कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन सदन के स्ट्रांग रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में रखा गया है। शुक्रवार 22 मार्च को ईवीएम, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को निर्वाचन सदन से कृषि उपज मंडी पहरूआ स्थित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के बने स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जायेगा ।
Election Commission of India
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#CEOMPElections
#rajivkumarec
#SpokespersonECI
#ECISVEEP
#LokSabhaElections2024
#ChunavKaParv
#DeshKaParv
#ivote4sure
#Election2024
#GeneralElections2024