हरदा
लोकसभा निर्वाचन के लिये हरदा जिले में आगामी 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होगा। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने सभी अधिकारियों को दिये हैं ताकि जिले के अधिकाधिक मतदाता 26 अप्रैल को मतदान करें। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने बताया कि जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक 19 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कॉलेज, लीड बैंक, नेहरू युवा केन्द्र तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आगामी एक माह की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट