रिपोर्टर हरिशंकर बेन
पर्यावरण से समाप्त हुई पांचवी बोर्ड की आज परीक्षाएं क्षेत्र के सभी बच्चो खुशी खुशी अच्छे पेपर के साथ अपनी परीक्षाएं दी।
बता दें कि कटनी जिले के रीठी जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र की पांचवी व आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए फर्स्ट डे स्कूल रीठी को सेंटर बनाया गया। इस परीक्षा में पांचवी के 284 व आठवीं के 368 छात्र छात्राएं परीक्षा में समिल्लित हुए। परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से बच्चो को पूरी सुविधा के किया गया ।
हरिशंकर बेन