रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कन्हवारा शंकर तालाब खनन का कारोबार जोरों पर है। प्राचीन शिव मंदिर समीप तालाब से आयरन ओर बॉक्साइट खोद कर चाका में डंप कर बेचा जा रहा है। अवैध तरीके से उत्खनन करने से लगातार तालाब का स्वरूप बिगड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है । विदित हो कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने 90 लाख रुपए की स्वीकृति शिव मंदिर के बाजू से नवीन मेला मैदान बनाने प्रदान की है। इस की आड़ में रोजाना ठेकेदार उत्खनन कर चाका स्थित डंप में परिवहन कर पहुंचाते है। जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया पर उन्हें डरा धमका कर शांत कर दिया गया।
कटनी माईनिंग की जानकारी मे कार्य ग्रमी