कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मैहर रोड कटनी स्थित वेसाइड रेस्टोरेंट के किचन एवं स्टोर का निरीक्षण किया गया ।।लाइसेंस की शर्तो के तहत वाटर टेस्टिंग ,फूड टेस्टिंग रिपोर्ट ,कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस ,पेस्ट कंट्रोल रिकार्ड का मुआयना किया गया।
रेस्टोरेंट में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता जांच हेतु पनीर,चावल, दाल,आटा,तेल,सौंफ,गुड के नमूने लिए गए हे ।जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हे।रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जायेगी।