रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लोक अभियोजन कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा आज रविवार 3 मार्च को जिला लोक अभियोजन नर्मदापुरम द्वारा संचालक लोक अभियोजन भोपाल के निर्देशानुसार जिले के अभियोजन अधिकारियों एवम लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवम पुलिस अधिकारीगण को विधिक ज्ञान एवं दक्षता संवर्धन हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नवीन कलेक्टरेट सभागार नर्मदापुरम में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियदर्शन शर्मा कुटुंब न्यायाधीश एवं एसडीओपी पुलिस पराग सैनी, सेवा निवृत उप संचालक अभियोजन बी पी वर्मा उपस्थित रहे । श्रीमान राजकुमार नेमा जिला लोक अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम एवं जिले के सभी अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षणार्थी के रूप में शामिल हुए थे। जिनको श्रीमान प्रधान न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा कुटुंब न्न्यायालय द्वारा बदलते परिवेश में अपराधों के विभिन्न प्रारूप ,श्री डॉ. राकेश धाकड़ नर्मदापुरम डीएनए संबंधी , श्री नितेश कृष्णन वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जिला उज्जैन द्वारा एनडीपीएस एक्ट व नवीन संशोधनों पर प्रकाश डाला एवं श्री डॉ. विजय कुमार सुखवानी ,प्रोफेसर विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन द्वारा कौशल सवर्धन पर व्याख्यान दिये गये। कार्यक्रम के आयोजक श्री राजकुमार नेमा जिला अभियोजन अधिकारी जिला नर्मदापुरम एवं कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम चौधरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी तहसील पिपरिया, जिला नर्मदापुरम द्वारा किया गया | कार्यकम के समापन पर सभी प्रक्षिणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं आभार व्यक्त किया।