महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद सुमन राजू माखीजा एमआईसी मेंबर लोक निर्माण विभाग डॉक्टर रमेश सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में हेमूकालाणी वार्ड में लगभग 48 लाख की लागत से सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ सुंदर सैलानी से कराया गया ।
*आचार्य कृपलानी वार्ड में 22 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड-*
माधव नगर में चारो तरफ विकास कार्य की लहर देखी जा रही है इसी क्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के द्वारा आचार्य कृपलानी वार्ड में 22 लाख की लागत से बनने जा रही सीसी रोड निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ सम्माननीय झमटमल ठारवानी, चमनलाल आनंद से कराया गया। इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी अन्य समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण हेतु विश्वास दिलाया और सभी को विकासकार्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर सुभाष साहू ,बीना बैनर्जी, पार्षद मिथिलेश जैन, पूर्व पार्षद राजू माखीजा,उपयंत्री जे.पी बघेल पवन श्रीवास्तव,ठेकेदार नाजू भाई,अनिल साहू, रजनीश तिवारी ,झमटमल ठारवानी, चमनलाल आनंद,पंकज गौतम, माधवदास पोपटानी, देवीदास तुलस्यानी, जयरामदास गुरुनानी, खियल चावला, श्याम आहुजा, हरीश आहूजा, नारायण जगवानी, चीतू जगवानी, परमानंद माखीजा, देवानंद आसरानी ,चंदनलाल रूपचंदानी,राजू मंगलानी, अशोक चेलानी,जग्गी आहूजा,संतोष आहूजा,मनीष आसरानी,रवि मंगलानी,राजकुमार मंगलानी ,दिनेश डोडानी,पीतांबर सतपाल, लक्ष्मण बलेचा, लक्ष्मीचंद्र डोडानी,चीटू जगवानी एवम सुखमणि महिला मंडल समिति की बहनें, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।