रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : ट्रेन मे चढ़ते हुए एक युवती का वीडियो शोशल मीडिया मे वाइरल हो रहा है , जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह युवती कटनी जिले की रहने वाली बताया जा रहा है युवती का नाम काजल दुबे है यह जबलपुर के
मदन महल रेलवे स्टेशन से श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल जा रही थी प्लेटफार्म से ट्रेन मे चढ़ते वक्त ट्रेन की रफ़्तार तेज थी तभी पेर स्लीप होने के वजह से युवती ट्रेन के निचे जा गिरी जिसमे इस घटना पर युवती को जख्मी हो गई घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।