रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा अयोजित की गई हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा के मूल्यांकन के कार्य को आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में जाकर देखा। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटी आदि को देखा। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय की पुताई कराने, विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा की लगभग 58000 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए प्राप्त हुई है, जिनमे से अभी तक लगभग 22000 उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जा चुका है। उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओ के मूल्यांकन के लिए लगभग 240 शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है।
इस दौरान प्रेक्षक श्री राधेश्याम चौधरी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री प्रवीण मंडलोई भी मौजूद थे।
#school #education
#collectorshajapur