रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : दुबे कालोनी की ओर से तेज रफ़्तार से लहराते हुए आ रही ऑटो ने 3 , 4 वाहनो मे मारी जोरदार टक्कर मोटर साइकिल चालक समेत प्रोढ को आई चोट , जानकरी के अनुसार घायल नंद लाल बर्मन ने बताया की यह पिता के साथ मोटर साइकिल मे सावर होकर कटनी सिटी से कांटी
मुहास घर की ओर जा रहे थे , दुबे कालोनी की ओर से तेज रफ़्तार से लहराते हुए माई नदी के पास लगातार तीन चार वाहनो मे मारी टक्कर जिसमे मोटर साइकिल चालक नंद लाल बर्मन व उसके पिता को आई चोट , राहगीरों ने ऑटो चालक का पिछा भी किया तो मोके से हुआ फरार।