कटनी (27 फरवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्थानीय समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम हेल्प लाइन के लंबित प्रकरणों को लेकर मंगलवार को कार्यालय कक्ष में शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति मे सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
स्थानीय समाधान में मंगलवार को 133 शिकायतों को चयनित किया गया था जिसमें 46 शिकायतें संतुष्टि से बंद, तथा 67 शिकायतें लंबित रही लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने समीक्षा कर सुनवाई की।
मध्यप्रदेश भवन सनिर्माण अंतर्गत ब्लॉक बड़वारा निवासी आवेदक मंगल की लंबित शिकायत में अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं कये जाने संबंधी लंबित शिकायत में आज ही शासन को लेख कर नियमानुसार लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश श्रमपदाधिकारी कटनी को दिये गये। राजस्व विभाग अंतर्गत कटनी निवासी प्रशांत कुमार की सीमांकन की लंबित शिकायत में नियमानुसार आवेदक को सत्यप्रतिलिपि प्रदाय की गई है, किन्तु आदेश में लिपिकीय टंकन त्रुटि मे सुधार कराये जाने हेतु अपील आवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
नजूल भूमि शाखा अंतर्गत तहसील कटनी निवासी कमल की पुनर्वास भूमि पर अवैध अतिक्रमण की लंबित शिकायत को विशेष समीक्षा (डीसीसी) में दर्ज कर पालन प्रतिवेदन तहसीलदार कटनी नगर से प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये। पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग अंतर्गत ब्लॉक रीठी निवासी आवेदिका कार्तिक बिचपुरिया की लंबित शिकायत में रजिस्ट्री के अंदर गलत दिनांक अंकित करना तथा रजिस्ट्री के एक दिन बाद ही बिना नामांतरण के डीड तैयार करना एवं स्वयं वेंडर द्वारा उक्त लीज में गवाही देना तथा असत्य तैयार किये गये लीज डीड स्वीकृत किये जाने के संबंध में पालन प्रतिवेदन 03 दिवस में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश जिला पंजीयक कटनी को दिये गये, तथा उक्त प्रकरण को विशेष समीक्षा (डीसीसी) में दर्ज किये जाने के भी निर्देश दिये गये।