रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार 26 फरवरी को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एस.एस. रघुवंशी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा,डॉ.आर.के रघुवंशी प्राचार्य शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनीमालवा, डॉ.मोहर सिंह हिंडोलिया प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय डोलरिया, राकेश गौर सरपंच ग्राम चतरखेड़ा, श्रीमती मनीषा साहू प्राचार्य प्राथमिक शाला चतरखेड़ा, श्रीमती प्रीति रघुवंशी जनपद सदस्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा संजू केवट, प्रियंका यादव एवं निकिता गौर ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री एस.एस. रघुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। डॉ.आर.के रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपने अनुभवों से सीखते रहना चाहिए और बदलाव को स्वीकार करना चाहिए। डॉ.मोहर सिंह हिंडोलिया ने महिला एवं पुरुष के बीच समानता की बात की तथा स्वयंसेवकों को यह भी कहा कि वे पर्यावरण के प्रति सजग एवं सचेत रहकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे ने समस्त स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय विशेष शिविर के सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु प्रसन्नता व्यक्त की तथा समस्त छात्राओं को इसी तरह समूह भावना से प्रगतिशील रहने हेतु प्रेरित किया। इसी कड़ी में संतोष शर्मा, डॉ.ए.के यादव, डॉ.बाऊ पटेल, डॉ.टी.टी. इक्का, श्री रामाकांत सिंह द्वारा उद्बोधन दिया गया। छात्रा साक्षी पाल एवं रंजिता यदुवंशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस की छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया, इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती काजल रतन द्वारा साथ दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।सात दिवसीय विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर डॉ.पदम शर्मा,डॉ.नीरज विश्वकर्मा,डॉ.के. आर.कोसे, कु.आकांक्षा पांडे, सुदर्शना राज, डॉ.राकेश निरापुरे, डॉ.सतीश बालपुरे,डॉ.मनीष दीक्षित, डॉ.अनुराग पथक, प्रवीण साहू,अनामिका गौर,महेंद्र यादव एवं ग्राम जन मौजूद रहे।