महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद मिथिलेश जैन के द्वारा विश्राम बाबा वार्ड में चल रहे नाला निर्माण विकास कार्य का औचक निरीक्षण किया इस दौरान संबंधित ठेकेदार गुल्लू खंपरिया उपयंत्री पवन श्रीवास्तव को चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता हेतु निर्देश दिये।
*पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में चल रहे पेवर ब्लाक का भी किया औचक निरीक्षण*
निरीक्षण के इसी क्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में स्थानीय पार्षद सीमा श्रीवास्तव के साथ वार्ड में चल रहे पेवर ब्लाक निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया इस दौरान पेवर ब्लॉक की गुणवत्ता और काम को सही नही पाए जाने पर ठेकेदार और इंजिनियर को लगाई फटकार उन्होंने पेवर ब्लॉक की गुणवत्ता के लिए जांच हेतु लेब मे भेजने के निर्देश दिए ।इस दौरान एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग डॉ रमेश सोनी श्री सुभाष साहू बीना बैनर्जी पार्षद सीमा श्रीवास्तव उपयंत्री जे पी बघेल, पवन श्रीवास्तव, ठेकेदार गुल्लू खम्परिया,नयन जैन एवं स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही।